सिडनी, 27 नवंबर (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया में हिंदुओं का सबसे बड़ा श्री दुर्गा मंदिर 30 नवंबर को अपने भव्य उद्घाटन के लिए तैयार है।
यह मंदिर मेलबोर्न रॉकवेक उपनगर में स्थित है।
समाचार पत्र ‘एशियन कॉरस्पान्डन्ट’ की रपट के मुताबिक, निर्माण कार्य के पांच साल बाद यह मंदिर देश में हिंदुओं की बढ़ती आबादी के लिए पूजा के लिए एक स्थल प्रदान करेगा।
मंदिर खुलने के पहले आतिशबाजी के साथ सात दिन का समारोह मनाया जाएगा। इसे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम कहा जाता है। इस कार्यक्रम का आगाज 24 नवंबर से शुरू हो गया है।
हिंदू धर्म के नेवादा स्थित यूनिवर्सल सोसाइटी के अध्यक्ष राजन जेड ने कहा, “यह मंदिर आने वाली पीढ़ी के लिए हिंदू अध्यात्म, अवधारणाओं और परंपराओं की महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में कार्य करेगा।”
श्री दुर्गा मंदिर के प्रबंधक धर्मार्थ गतिविधियों को शुरू करने के लिए एक गैर-लाभकारी संगठन बनाने की योजना भी बना रहे हैं।