नई दिल्ली, 27 अगस्त (आईएएनएस)। वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर आमरण अनशन करने वाले दो और पूर्व सैनिकों को हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नई दिल्ली, 27 अगस्त (आईएएनएस)। वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर आमरण अनशन करने वाले दो और पूर्व सैनिकों को हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पूर्व सैनिकों के मंच के प्रवक्ता अवकाश प्राप्त कर्नल अनिल कौल ने आईएएनएस को बताया, “अवकाश प्राप्त मेजर पियार चंद और अवकाश प्राप्त हवलदार साहेब सिंह को जंतर मंतर से उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। “
साहेब सिंह एक अन्य अनशनकारी पूर्व सैनिक पुष्पेंद्र सिंह के अस्पताल में भर्ती होने के बाद सोमवार को उनकी जगह अनशन पर बैठे थे। पियार चंद ने मंगलवार को अनशन शुरू किया था।