नई दिल्ली, 24 फरवरी (आईएएनएस)। तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के तकनीकी निदेशक शशि शंकर को अनियमितताओं के आरोप में मंगलवार को निलंबित कर दिया गया।
नई दिल्ली, 24 फरवरी (आईएएनएस)। तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के तकनीकी निदेशक शशि शंकर को अनियमितताओं के आरोप में मंगलवार को निलंबित कर दिया गया।
मंत्रालय की ओर से यहां जारी एक बयान में कहा गया है, “ओएनजीसी के निदेशक (तकनीकी एवं फील्ड सेवाएं) ने 21 ब्लॉउट प्रीवेंटर (बीओपी) खरीदने से संबंधित एक निविदा से निपटने में सरासर कदाचार किया है।”
बयान में कहा गया है, “अनियमितताओं को संज्ञान में लेते हुए सरकार ने शशि शंकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश 23 फरवरी को जारी किया, ताकि मामले की निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच हो सके।”
शंकर को पिछले वर्ष पहली फरवरी को इस पद पर नियुक्त किया गया था।