भुवनेश्वर, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। ओडिशा के गंजम जिले में चिल्का लैगून झील में शनिवार को एक नाव के पलटने से एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग लापता हैं।
अधिकारियों ने बताया कि इस नाव में 29 यात्री सवार थे।
गंजम के कलेक्टर प्रेम चंद्र चौधरी ने कहा कि इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई। हालांकि, लापता हुए अन्य सात लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान चलाया गया है।
चौधरी ने कहा, “लापता लोगों की खोज के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। अग्निशमन टीम और स्थानीय क्षेत्रों के लोग लापता हुए यात्रियों की तलाश में लगे हुए हैं।”
ये सभी यात्री सबालिया से घंटीशिला जा रहे थे। इस नाव में क्षमता से अधिक लोगों को सवार किया गया था।
इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पहुंचे और उन्होंने कई यात्रियों को भी बचाया।
इस घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पीड़ितों के परिजनों के लिए चार लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।
इसके साथ ही पटनायक ने बचाव अभियान और घायलों के इलाज में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।