भुवनेश्वर, 17 जून (आईएएनएस)। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से शुक्रवार को कहा गया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने आखिरकार ओडिशा के कुछ हिस्सों में दस्तक दे दी है।
भुवनेश्वर के मौसम विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया, “इसने मयूरभंज, बालासोर, जाजपुर, भद्रक, केंद्रपड़ा, जगतसिंहपुर, पुरी और पड़ोसी जिले केंदुझर, ढेंकनाल, कटक, खुर्दा, नयागढ़, गंजम व गजपति के कुछ भागों को भी भिगो दिया है।”
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के अगले दो-तीन दिनों में राज्य के बाकी हिस्सों की तरफ बढ़ने के लिहाज से अनुकूल परिस्थितियां हैं।
आईएमडी ने कहा कि उसके अनुमानों के अनुसार, राज्य में इस साल सामान्य से अधिक बारिश होगी।