भुवनेश्वर, 15 अगस्त (आईएएनएस)।ओडिशा में शनिवार को 69वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न कड़ी सुरक्षा के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यहां महात्मा गांधी मार्ग पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद कहा, “ओडिशा विकास के पथ पर है और विकास ने जनता की आकांक्षाएं पूरी करने के दरवाजे खोल दिए हैं।”
सरकार ने बताया कि राज्य सरकार ने कच्चे घरों को पक्के घरों में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा, “सरकार ने पहले ही बीजू पक्का घर योजना के तहत 5.70 लाख पक्का घर बनाए हैं।”
उन्होंने यह भी बताया कि ओडिशा सरकार राज्य के शहरी क्षेत्रों में अर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए किफायती मकान उपलब्ध कराने के लिए शहरी मिशन लागू करेगी।
नवीन ने युवाओं को विकास का मुख्य खिलाड़ी बताया और कहा, “सरकार ने वर्ष 2019-20 तक विनिर्माण क्षेत्र के तहत तीन लाख रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। सरकार 70,000 रिक्त सरकारी पदों को भी भरने के लिए कदम उठा रही है।”
राज्य में अधिक निवेश को आकर्षित करने के लिए उन्होंने कहा कि नई औद्योगिक नीति प्रस्ताव 2015 के तहत निवेश प्रक्रिया को सरल बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से राज्य में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में काफी वृद्धि हुई है।