वाशिंगटन, 13 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से फोन पर बात की और भारत-पाकिस्तान के बीच संबंधों में सुधार के लिए दोनों देशों के प्रयासों को अमेरिकी मदद की बात कही।
वाशिंगटन, 13 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से फोन पर बात की और भारत-पाकिस्तान के बीच संबंधों में सुधार के लिए दोनों देशों के प्रयासों को अमेरिकी मदद की बात कही।
अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने गुरुवार को शरीफ के साथ ओबामा की बातचीत की जानकारी दी। व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, “राष्ट्रपति ओबामा ने नवाज शरीफ के साथ अपनी हाल की भारत यात्रा पर चर्चा की और भारत-पाकिस्तान के सुधरते संबंधों के लिए सभी प्रयासों को अमेरिकी मदद की बात भी कही।” हालांकि इस बातचीत का पूर्ण विवरण नहीं दिया गया।
राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक, ओबामा ने द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए शरीफ से बात की।
“दोनों नेताओं ने पारस्परिक रूप से सुविधाजनक समय पर मिलने की भी इच्छा व्यक्त की।” हालांकि मुलाकात के समय और स्थान के कोई संकेत नहीं मिले।
“दोनों नेताओं ने अमेरिका-पाकिस्तान संबंधों को मजबूत करने के लिए मिल कर काम जारी रखने और एक स्थाई, सुरक्षित और समृद्ध पाकिस्तान के लिए साझा हितों को उन्नत करने पर सहमति जताई।”
राष्ट्रपति ओबामा ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में सुधार का भी स्वागत किया और आतंकवाद से लड़ने के लिए पाकिस्तान के प्रयासों की भी प्रशंसा की।