वाशिंगटन, 11 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन किया और पूर्वी यूक्रेन में बढ़ रही हिंसा और रूस समर्थक अलगाववादियों को मॉस्को के लगातार सहयोग पर चर्चा की।
वाशिंगटन, 11 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन किया और पूर्वी यूक्रेन में बढ़ रही हिंसा और रूस समर्थक अलगाववादियों को मॉस्को के लगातार सहयोग पर चर्चा की।
व्हाइट हाउस की ओर से मंगलवार को जारी एक संक्षिप्त बयान में कहा गया है, “राष्ट्रपति बराक ओबामा ने संघर्ष में बढ़ रही मृतकों की संख्या को रेखांकित किया और मुद्दे के एक शांतिपूर्ण समाधान के लिए रूस, फ्रांस, जर्मनी और यूक्रेन के बीच जारी चर्चा के जरिए उपस्थित अवसर का राष्ट्रपति पुतिन द्वारा लाभ उठाने पर जोर दिया।”
ओबामा ने पुतिन से यह भी दोहराया कि अमेरिका यूक्रेन की संप्रभुता और अखंडता को समर्थन जारी रखेगा।
ओबामा ने कहा कि यदि रूस यूक्रेन में अपनी आक्रामक कार्रवाई जारी रखता है, और अलगाववादियों को सैनिक, हथियार व वित्तीय मदद मुहैया कराता रहता है तो रूस को इसकी अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी। ओबामा का इशारा यूरोपीय संघ और अमेरिका द्वारा लागू आर्थिक प्रतिबंधों की ओर था।
ओबामा ने पुतिन को फोन ऐसे समय में किया, जब यूक्रेन और रूस समर्थक अलगाववादी कुछ ही समय पहले इस बात पर सहमत हो गए थे कि बेलारूस के मिंस्क में आयोजित शांति वार्ता के दौरान वे संघर्ष विराम रखेंगे और भारी हथियारों को वापस ले लेंगे।
दोनों राष्ट्रपतियों के बीच यह बातचीत बुधवार को बेलारूस की राजधानी मिंस्क में यूक्रेन, रूस, जर्मनी और फ्रांस के बीच आयोजित शिखर बैठक की भूमिका के रूप में थी।
पुतिन से बात करने के कुछ समय पूर्व ओबामा ने यूक्रेन के राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको से बात की और मौजूदा शांति वार्ता में अपना जोरदार समर्थन जताया।