वाशिंगटन, 30 जून (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तुर्की के इस्तांबुल स्थित अतातुर्क अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हुए हमले के बाद उसके साथ एकजुटता जताई।
ओबामा ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एरदोगन से टेलीफोन पर वार्ता के बाद बुधवार को अमेरिकी नागरिकों की ओर से संवेदना व्यक्ता करते हुए कहा कि मार्च में ब्रसेल्स हवाईअड्डे पर हमले की तरह ही यह अंतर्राष्ट्रीय समुदाय पर किया गया हमला है।
अतातुर्क हवाईअड्डे पर मंगलवार को हुए आत्मघाती हमले में 42 लोगों की मौत हो गई और 239 अन्य घायल हो गए।
ओबामा ने इस घटना की जांच के लिए तुर्की प्रशासन को हर तरह की सहायता देने की पेशकश करते हुए तुर्की और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका के अन्य सहयोगियों के साथ काम जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।
तुर्की की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देश की खुफिया इकाइयों ने लगभग 20 दिन पहले इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतकंवादियों की ओर हमले की आशंका को लेकर चेतावनी दी थी।
अंकारा में ‘सीएनएन तुर्क’ के प्रतिनिधि हांदे फिरात ने कहा कि अतातुर्क हवाईअड्डे को संभावित निशाने के रूप में सूचीबद्ध किया गया था।