स्टॉकहोम, 19 जून (आईएएनएस)। कनाडा के फर्राटा धावक आंद्रे डी ग्रासे ने 100 मीटर स्पर्धा में 9.69 सेकेंड का समय निकालते हुए स्टॉकहोम डायमंड लीग में जीत हासिल की है।
स्टॉकहोम, 19 जून (आईएएनएस)। कनाडा के फर्राटा धावक आंद्रे डी ग्रासे ने 100 मीटर स्पर्धा में 9.69 सेकेंड का समय निकालते हुए स्टॉकहोम डायमंड लीग में जीत हासिल की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 22 वर्षीय इस खिलाड़ी का यह तीसरा डायमंड लीग खिताब है। इससे पहले वह रोम और ओस्लो में जीत हासिल कर चुके हैं।
9.69 सेकेंड का समय निकालने वाले डी ग्रासे इस साल सबसे जल्दी रेस पूरी करने वाले खिलाड़ियों सूची में शीर्ष स्थान पर आ गए होते लेकिन रविवार को हवा ने उनका काम खराब कर दिया। वह जब दौड़े तब हवा तय रफ्तार से ज्यादा तेजी से बह रही थी।
आइवरी कोस्ट के बेन युसेफ मेटे ने 9.84 का समय निकलाते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। जमैका के रयान शिल्ड्स ने 9.89 का समय निकालते हुए तीसरा स्थान हासिल किया।