बीजिंग, 30 अगस्त (आईएएनएस)। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो ने आर्थिक संबंधों में सुधार और दिपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को चीन का अपना प्रथम आधिकारिक दौरा शुरू किया।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, टड्रो 30 अगस्त से छह सितंबर तक चीन में रहेंगे। इस दौरान वह अगले सप्ताह हांग्झू में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अलावा बीजिंग, शंघाई और हांगकांग का भी दौरा करेंगे।
इस दौरान जस्टिन की पत्नी सोफी ग्रेगोरी और उनकी बेटी एला ग्रेस भी उनके साथ होंगी।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में विदेशमंत्री स्टीफन डियॉन, व्यापार मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड और वित्तमंत्री बिल मोर्नू शामिल हैं।
इस यात्रा के दौरान, टड्रो चीन के साथ व्यापारिक संबंधों को बढ़ावा देने और एक संभावित मुक्त व्यापार समझौते पर चर्चा कर सकते हैं।
इसके साथ ही वह चीन में मानवाधिकारों की स्थिति और देश में दोहरी नागरिकता के साथ रह रहे लोगों के समक्ष चुनौतियों पर भी चर्चा कर सकते हैं।
टड्रो चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग, ई-खुदरा कंपनी अलीबाबा के संस्थापक जैक मा और हांगकांग के अरबपति ली का-शिंग से भी मुलाकात कर सकते हैं।