निर्माता आलो द्विवेदी एवं जनमेजय मानसिंह ने बताया कि यह फिल्म जनपद के कलाकारों को लेकर बनाई जा रही है। ये माया नगरी की फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद नीता अहिवार ने कहा कि ट्रेलर देखकर लगता ही नहीं कि यह फिल्म फतेहपुर के कलाकरों ने बनाई है। उन्होंने कहा कि जिस फिल्म का ट्रेलर इतना उम्दा है वह फिल्म कितनी अच्छी होगी, इस बात का सहजता से अनुमान लगाया जा सकता।
जिला प्रशासन के सहयोग से बन रही इस फिल्म से जुड़े कलाकरों में डॉ. अमित मिश्र, सतीश द्विवेदी, विवेक श्रीवास्तव, रवींद्र द्विवेदी, दिनेश सिंह, कविता रस्तोगी, डॉली पटेल व स्वतंत्र दुबे का कार्य सराहनीय रहा।
निर्देशक सौरभ संतोष ने बताया कि बाल कलाकर आरव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।