मुंबई, 18 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा का कहना है कि उनके माता-पिता पवन और रीना चोपड़ा ने उनके सभी भाई-बहनों के साथ हमेशा एक जैसा व्यवहार किया है और उनके बीच कभी किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया गया।
परिणीति टीवी धारावाहिक ‘मिशन सपने’ में नजर आएंगी, जहां वह 13 वर्षीय भावना सुथल्या का भविष्य बेहतर बनाने में उसकी मदद करेंगी।
परिणीति ने एक बयान में कहा, “मैं अपने दो भाइयों के साथ पली-बढ़ी हूं, लेकिन मेरे माता-पिता ने कभी भी हमारे साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया और सुनिश्चित किया कि मुझे सर्वोत्तम शिक्षा मिले।”
परिणीति ने कहा, “मुझे लगता है कि लड़कियों और लड़कों के साथ एक जैसा व्यवहार करना चाहिए और हमें हर भेदभाव को दूर करने की कोशिश करनी चाहिए।”
उन्होंने कहा, “घर के पुरुषों को अपने परिवार की हर महिला को शिक्षित करने की जिम्मेदारी उठानी चाहिए और इस प्रकार समाज में बड़ा बदलाव लाना चाहिए।”
भावना का सपना है कि वह एक आइपीएस अफसर बनकर अपने परिवार की जिम्मेदारी संभाले। उसके माता-पिता भानु और अर्चना नेत्रहीन हैं और स्थानीय ट्रेनों में किताबें और पढ़ने-लिखने का सामान बेचते हैं।
उसकी मदद करने के लिए परिणीति एक उपनगरीय मॉल में किताबें और सामान बेचती नजर आएंगी।
‘मिशन सपने’ की मेजबानी सोनाली बेंद्रे करेंगी। यह धारावाहिक ऐसे लोगों की मदद करने के बारे में है जिन्होंने अपने जीवन के तमाम संघर्षो के बावजूद कुछ हासिल करने के अपने उत्साह को बनाए रखा।
इसमें सेलेब्रिटीज को आमंत्रित किया जाएगा जो वही काम करेंगे जो ये लोग अपने दैनिक जीवन में करते हैं।
परिणीति जिस एपिसोड में दिखाई देंगी वह कलर्स चैनल पर रविवार को प्रदर्शित होगा।