(खुसुर-फुसुर)– खबरची की दिन भर की कवायद ने कई लोगों के पेट से खुसुर-फुसुर बाहर की.कमलनाथ के द्वारा कांग्रेस की कमान सँभालने से मप्र भाजपा के जमीनी कार्यकर्ताओं को भाजपा में अपनी पूछ -परख बढ़ने के अच्छे दिन आने के स्वप्न दिखने लगने हैं.चर्चा में कार्यकर्ताओं ने उम्मीद जाहिर की अब भाजपा अपने जमीनी कार्यकर्ताओं को जरूर याद करेगी क्योंकि कमलनाथ के आने से कांग्रेस और अधिक आक्रामक हो जायेगी कमलनाथ की संगठन क्षमता भी अच्छी है उर भाजपा की कमियों को छुपाने के लिए जमीनी कार्यकर्ताओं की पुनः जरूरत पड़ेगी.
अब देखना हैभाजपा कार्यकर्ताओं क यह स्वप्न सिर्फ दिवा-स्वप्न बन कर रह जाता है या धरातल पर उनके भी अच्छे दिन आते हैं.