लॉस एंजेलिस, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेत्री एलिसन ब्राई सालाना कार्यक्रम ‘ग्लैमर एक्स टोरी बर्च वुमेन टू वाच’ में टीवी शो ‘कम्युनिटी’ की अपनी सहकलाकार जिलियन जैकब के साथ नजर आईं।
वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान एलिसन गुलाबी रंग की स्कर्ट पहने थीं वहीं, जिलियन ने भी एलिसन की तरह गले तक बंद परिधान पहने थीं।
दोनों ने एक साथ तस्वीरें खिंचवाईं और एक साथ कार्यक्रम का आनंद लेते नजर आईं।
इनके साथ क्रिसी मेट्स और ट्रेसी एलिस रॉस सहित कई शख्सियतें शामिल थीं।