नई दिल्ली, 8 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में रविवार को महागठबंधन को मिली जबर्दस्त जीत के बाद ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शर्मनाक हार पर उसकी जमकर खिंचाई की।
ट्विटर पर अनुभव झा ने लिखा, “भाजपा कार्यालयों के बहार लगे ताजातरीन बोर्ड्स पर लिखा है- यहां मिठाई और पटाखे सस्ते मिलेंगे।”
कुछ वरिष्ठ पत्रकारों ने भी भाजपा की जमकर टांग खींची। वरिष्ठ पत्रकार हरिदर बावेजा ने लिखा, “और गौ घर पर नहीं आईं।”
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की उनके उस बयान के लिए सबसे ज्यादा खिंचाई हुई, जिसमें उन्होंने कहा था, “अगर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) चुनाव हारता है, तो पाकिस्तान में आतिशबाजी होगी।”
ट्विटर उपयोगकर्ता आर. खान ने लिखा, “पूरे भारत में लोग आतिशबाजी कर रहे हैं और अमित शाह जी से पाकिस्तान जाने के लिए कह रहे हैं।”
पत्रकार माधवन नारायण ने लिखा, “पटाखे लाओ, पाकिस्तान का वीजा लाओ और विमान का एक सस्ता टिकट लाओ।”
वहीं, फोटो-पत्रकार अलताफ कादरी ने कहा, “हाय! बिहार बहुत ज्यादा असहिष्णु निकला! चलो इसे पाकिस्तान से जोड़ देते हैं।”
वहीं, एक अन्य उपयोगकर्ता इमरान खान ने लिखा, “अब कम से कम एक बात तो साबित हो गई है और वह यह कि गाय सिर्फ दूध देती है, वोट नहीं।”
सना फाजिली ने लिखा, “कश्मीरी न केवल मजदूरी के लिए बल्कि मोदी को हराने के लिए भी बिहारियों पर निर्भर हैं।”
बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दल (युनाइटेड), लालू प्रसाद के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के उम्मीदवारों वाले महागठबंधन ने बहुमत हासिल कर लिया है।