कोलकाता, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। ‘कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ में बुधवार को आग लग गई। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। मंत्री सोवन चटर्जी ने यह जानकारी दी।
कोलकाता, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। ‘कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ में बुधवार को आग लग गई। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। मंत्री सोवन चटर्जी ने यह जानकारी दी।
घटनास्थल पर दमकल के 10 वाहन मौजूद हैं।
एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा, “आग लगने की शुरुआत सुबह 7.58 बजे के आसपास एमसीएच बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर के एक मेडिकल स्टोर से हुई। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।”
उन्होंने कहा, “आग लगने की शुरुआत सुबह 7.58 बजे के आसपास मेडिकल कॉलेज के ग्राउंड फ्लोर से हुई। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।”
पश्चिम बंगाल के अग्निशमन, इंजीनियरिंग, आवास और पर्यावरण मंत्री चटर्जी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा, “किसी के घायल होने या हताहत होने की कोई खबर नहीं है।”
उन्होंेने कहा, “वहां काफी धुंआ है। सभी मरीजों को वहां से निकाल लिया गया है। आग के स्रोत का पता लगाने के लिए दमकलकर्मी इमारत में मौजूद थे।”
प्रभावित इमारत के पर्यवेक्षक जयंता दास के अनुसार, विभिन्न विभागों के करीब 150 रोगियों को बचा लिया गया है।