सोचि (रूस),1 जुलाई (आईएएनएस)। फीफा विश्व कप के नॉकआउट दौड़ में पुर्तगाल को हराने के बाद उरुग्वे के कप्तान डिएगो गोडिन ने कहा है कि एडिंसन कवानी और सेड्रिक सोआरेस की मौजूदगी में वे किसी भी टीम को हरा सकते हैं।
उरुग्वे ने प्री-क्वार्टर फाइनल में शनिवार को पुर्तगाल को 2-1 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गोडिन ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, “यदि वे इसी तरह प्रदर्शन करते रहे तो हम किसी को भी हरा सकते हैं।”
कप्तान ने कहा, “इस परिणाम को हासिल करने के लिए हमने कड़ी मेहनत की। अब हम इसका आनंद लेना चाहते हैं और फ्रांस के खिलाफ होने वाले मैच के बारे में सोचना चाहते हैं।”