जम्मू, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। ऊधमपुर में खड़े एक ट्रक पर हुए पेट्रोल बम हमले में घायल युवक की हुई मौत के बाद सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर के डोडा, किश्तवाड़ और बनिहाल शहरों में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया। मृत युवक कश्मीर घाटी का रहने वाला था।
जम्मू, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। ऊधमपुर में खड़े एक ट्रक पर हुए पेट्रोल बम हमले में घायल युवक की हुई मौत के बाद सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर के डोडा, किश्तवाड़ और बनिहाल शहरों में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया। मृत युवक कश्मीर घाटी का रहने वाला था।
इस ट्रक हमले के खिलाफ रामबन जिले के बनिहाल कस्बे में पूर्ण बंदी रही।
दर्जनों की संख्या में लोगों ने बनिहाल कस्बे में जुलूस निकाला और जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात जाम कर दिया।
इसी तरह के विरोध प्रदर्शन और बंद किश्तवाड़ और डोडा कस्बों में भी आयोजित हुए, और लोगों ने इस हमले में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर दंड की मांग की।
जम्मू क्षेत्र के बनिहाल कस्बे से कश्मीर घाटी के लिए रेल सेवाएं भी स्थगित रहीं।