श्रीनगर, 1 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के बड़गाम जिले में आतंकवादियों ने जुमे की नमाज के बाद एक मस्जिद के बाहर गोलियां बरसाईं, जिसमें एक पुलिस अधिकारी सहित तीन लोग घायल हो गए।
पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने बड़गाम जिले के पखेरपोरा कस्बे में मस्जिद में रमजान के आखिरी जुमे की नमाज के बाद उसके बाहर सहायक सब-इंस्पेक्टर अब्दुल रशीद पर पिस्तौल से गोलियां चलाईं।
पुलिस ने कहा कि इस गोलीबारी में दो नागरिक भी घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।