नई दिल्ली, 10 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि कश्मीर में अशांति के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को एक सर्वदलीय बैठक करेंगे।
राजनाथ सिंह राज्यसभा में कश्मीर में जारी अशांति पर हुई एक चर्चा का जवाब देने के दौरान यह बात कही। बीते एक महीने से अधिक समय से घाटी में जारी हिंसक प्रदर्शनों में 55 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजारों लोग घायल हुए हैं।
आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के आठ जुलाई को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद हिंसक प्रदर्शनों का जो दौर शुरू हुआ, वह अभी तक जारी है।