नागपुर, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को पाकिस्तान पर जम्मू एवं कश्मीर में अलगाववादी ताकतों को भड़काने का आरोप लगाते हुए हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की।
भागवत ने आरएसएस के 91वें स्थापना दिवस के वार्षिक संबोधन के दौरान कहा, “पाकिस्तान, कश्मीर में अलगाववादी ताकतों को प्रोत्साहित कर रहा है।”
उन्होंने बताया, “कश्मीर का एक बड़ा भाग तनाव मुक्त है। हमें हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।”
भागवत ने यह दोहराते हुए कहा, “मीरपुर, मुजफ्फराबाद और गिलगित-बाल्टिस्तान सहित पूरा कश्मीर हमारा है।”