श्रीनगर, 26 अगस्त (आईएएनएस)। सुरक्षा बलों ने जम्मू एवं कश्मीर के सीमांत कस्बे उरी में बुधवार को एक आतंकवादी को मार गिराया।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एन.एन.जोशी ने आईएएनएस को बताया कि मुठभेड़ मंगलवार शाम नियंत्रण रेखा के पास लासीपोरा में शुरू हुई।
सेना और पुलिस के विशेष कार्रवाई समूह ने इलाके के जंगल को घेर लिया था। उन्हें सूचना मिली थी कि यहां कुछ आतंकवादी छिपे हुए हैं।
आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। जवाबी गोलीबारी में आतंकवादी मारा गया।