श्रीनगर, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। दक्षिण कश्मीर के एक गांव में मंगलवार को संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड फेंके जाने पर सात नागरिक और अर्धसैनिक बल के दो जवान घायल हो गए।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह ग्रेनेड विस्फोट शोपियां जिले के बोन बाजार इलाके में हुआ जहां केंद्रीय र्जिव पुलिस बल (सीआरपीएफ)के जवान गश्ती कर रहे थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों में चार महिलाएं शामिल हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दक्षिण कश्मीर में यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब सुरक्षाबल पंपोर इलाके में सरकारी इमारत में छिपे आतंकवादियों से लोहा ले रही है।