श्रीनगर, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में तीन और आतंकवादी मारे गए, जिससे इस झड़प में मारे गए आतंकवादियों की संख्या बढ़कर पांच हो गई।
पुलिस ने कहा कि दो आतंकवादी गुरुवार को मारे गए थे। यहां सुमलर क्षेत्र में झड़प अभी भी जारी है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “आतंकवादियों के दो शव उनके हथियारों के साथ बरामद किए गए। तीन आतंकवादी शुक्रवार को मारे गए, हालांकि हमने अभी तक शव बरामद नहीं किए हैं, लेकिन हम शवों को देख सकते हैं।”
अधिकारी के अनुसार, पांचों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा(एलईटी) से जुड़े हुए हैं, जोकि संभवत: हाल ही में घुसपैठ कर घाटी पहुंचे हैं।
राष्ट्रीय राइफल्स, राज्य पुलिस और सीआरपीएफ के विशेष अभियान समूह ने गुरुवार को आतंकवादियों पर दबिश बढ़ाने के लिए तलाशी अभियान चलाया था। छुपे हुए आतंकवादियों ने जिसके बाद समूह पर गोली चला दी थी। इसके बाद दोनों पक्षों में गोलीबारी शुरू हो गई थी।
एक पुलिस सूत्र ने कहा, “गोलीबारी गुरुवार शाम रुक गई थी, लेकिन शुक्रवार सुबह बचे हुए आतंकवादियों ने दोबारा गोलीबारी शुरू कर दी।”