नई दिल्ली, 9 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस ने बेंगलुरु की घटना को लेकर बुधवार को निर्वाचन आयोग का रुख किया। वहां राजराजेश्वरी नगर विधानसभा क्षेत्र स्थित एक फ्लैट से बरामद मतदाता पहचान पत्र की घटना को कांग्रेस ने भाजपा की साजिश करार देते हुए चुनाव आयोग से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
कांग्रेस ने आयोग के पास यह भी शिकायत दर्ज करवाई कि कांग्रेस उम्मीदवारों को भयभीत करने और उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए आयकर विभाग का दुरुपयोग किया जा रहा है।
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि आयोग को ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें भारतीय जनता पार्टी को साजिश रचने और झूठी कहानी गढ़ने का आरोपी ठहराया गया है। उन्होंने कहा, “आधी रात को झूठा नाटक खेला गया और 9,746 मतदाता पहचान पत्र एक फ्लैट से बरामद किया गया जो भाजपा के सहयोगी का है।”
शर्मा ने कहा, “छापेमारी की योजना भी पहले से तय थी, फ्लैट भाजपा नेता का है। जिन्होंने छापेमारी की वे भी भाजपा के ही लोग थे न कि चुनाव आयोग या पुलिस।”
उन्होंने कहा, “दो केंद्रीय मंत्री भी देर रात घटना स्थल पर पहुंचे थे जिससे साबित होता है कि पार्टी आसन्न हार से घबराई हुई है। हम आयोग से शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा करते हैं। एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए और भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी के आदेश दिया जाना चाहिए।”
आनंद शर्मा ने भाजपा पर चुनाव में मतदाताओं पर प्रभाव जमाने के लिए भारी मात्रा में नकदी व संसाधनों को इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।
चुनाव आयोग राजराजेश्वरी नगर विधानसभा स्थित एक फ्लैट से 9,746 मतदाता पहचान पत्र बरामद होने के बाद बुधवार को देर रात एफआईआर दर्ज करवाई।