मुंबई, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड में लगभग तीन दशकों से अधिक समय से कार्यरत अभिनेत्री काजोल का कहना है कि उन्हें फिल्में देखने से ज्यादा मजा किताबें पढ़ने में आता है।
‘करण अर्जुन’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी सफल फिल्में देने वाली काजोल ने एक बयान में कहा, “मैं फिल्में नहीं देखती हूं। मैं सिनेमा प्रेमी नहीं हूं। मैं किताबें पढ़ना ज्यादा पसंद करती हूं। मैंने बहुत सारी किताबें पढ़ी हैं। मुझे किताबों के वैंपायर, वेर्वुल्फ आदि पसंद हैं।”
काजोल ने ‘वोग बीएफएफ’ के एक एपिसोड के दौरान प्राथमिकताओं के बारे में बात की। वह अपने करीबी दोस्त मिकी कांट्रेक्टर के साथ इस शो में शामिल हुईं।
काजोल की पिछली प्रदर्शित फिल्म ‘दिलवाले’ है, जिसमें वह शाहरुख के साथ नजर आई थीं। उन्होंने बताया कि वह इस समय ब्रिटेन के थ्रिलर लेखक ली चाइल्ड की जैक रीचर श्रंखला पढ़ रही हैं।
उन्होंने कहा, “मैं पढ़ने में बहुत विश्वास करती हूं। मुझे लगता है कि बच्चों को पढ़ना चाहिए। यह मस्तिष्क को बढ़ाता है और मुझे लगता है कि यह आदत आपको एक अच्छा और अत्यधिक जानकारियों से लैस व्यक्ति बनाती है।”
काजोल के अनुसार, “पढ़ने की आदत हर किसी को अपनानी चाहिए।”
काजोल की उपस्थिति वाला यह एपिसोड कलर्स इनफिनिटी चैनल पर शनिवार को प्रसारित होगा।