जबलपुर-कान्हा नेशनल पार्क में बहुत अधिक संख्या में पर्यटकों के आने के कारण बहुत से पर्यटकों को भीतर प्रवेश का अवसर नहीं मिल पाता है। कान्हा पार्क में एक दिन में 140 वाहनों के प्रवेश की ही अनुमति होने के कारण बहुत से पर्यटकों को अपनी बारी का इंतजार करना होता है। ऐसे पर्यटकों को अब मायूस होने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे पर्यटक अब पार्क से लगे वन क्षेत्र में साईक्लिंग का आनंद ले सकेगें। कलेक्टर श्री भरत यादव ने कान्हा पार्क के प्रवेश द्वारा मुक्की में साईक्लिंग की व्यवस्था का संचालन करने वाले समूह की महिलाओं से मुलाकात की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विजय दत्ता, सहायक कलेक्टर श्री अवि प्रसाद भी मौजूद थे।
बालाघाट जिले में पर्यटन संबंधी गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए गठित बालाघाट टूरिस्ट प्रमोशन काउंसिल की पहल पर राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्राम मुक्की की 11 महिलाओं के वनांचल स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को गियर वाली 8 साईकिल उपलब्ध कराई गई है। यह साईकिल भारतीय स्टेट बैंक की बैहर शाखा द्वारा प्रदान किये गये लगभग 60 रु. के ऋण से खरीदी गई है। समूह की अध्यक्ष सावित्री उईके ने बताया कि 100 रु. प्रति घंटा की दर पर साईकिल पर्यटकों को भ्रमण के लिए उपलब्ध कराई जायेंगी। सावित्री बाई ने कलेक्टर से कहा कि वे पर्यटकों के साईक्लिंग भ्रमण का रूट शीघ्र निर्धारित करा दें। इससे उनके समूह को आय होने लगेगी।
कलेक्टर ने इस पर बैहर एस.डी.एम. से कहा कि वे कान्हा नेशनल पार्क के अधिकारियों से मिलकर शीघ्र ही साईक्लिंग का रूट निर्धारित कर दें। उन्होंने महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए की गई इस पहल की प्रशंसा की। वनांचल समूह में शामिल सभी 11 महिलायें आदिवासी समाज से है और गरीबी में जीवन यापन करना पड़ता है। इस व्यवसाय से उनका जीवन स्तर बेहतर बन सकेगा।
ब्रेकिंग न्यूज़
- » केदारनाथ धाम के कपाट आज खुलेंगे
- » राजगढ़ में 122 बाल विवाह रोके
- » पराली जलाने वाले किसानों पर मध्य प्रदेश सरकार सख्त
- » पाकिस्तान को एक और झटका देने की तैयारी में भारत
- » कश्मीर टूरिज्म पर पड़ा असर, मध्य प्रदेश से 200 से ज्यादा बुकिंग रद्द
- » भोपाल स्थित भेल परिसर की आयल टंकियों में ब्लास्ट से उठीं 20 फीट ऊंची लपटें
- » गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी
- » मंडीदीप:गेल प्लांट से गैस रिसाव, घंटों की मशक्कत के बाद कंट्रोल में आई स्थिति
- » सिंधु समझौता स्थगित, अटारी बॉर्डर बंद, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द
- » सऊदी का दौरा बीच में छोड़ लौट रहे हैं PM मोदी