लंदन, 30 मार्च (आईएएनएस)। मॉडल अभिनेत्री कारा डेलविग्ने बचपन से ही अभिनय करना चाहती थीं। उन्होंने पांच साल की उम्र में क्रिसमस की एक पार्टी में नाटक में हिस्सा लेने के बाद ही अभिनेत्री बनने के बारे में सोच लिया था।
‘टोटल फिल्म’ पत्रिका से बातचीत में कारार ने कहा, “जब मैं पांच साल की थी तभी से अभिनेत्री बनना चाहती थी। मैं पहली बार क्रिसमस पर एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर गई थी। मुझे अभिनय पर लोगों का मुस्कुराना, हंसना, चिल्लाना अच्छा लगा। उस दिन से मुझे लगा था कि मैं लोगों का मनोरंजन करना चाहती हूं।”
कारा अब ‘द फेस ऑफ एन एंजल’ और ‘पेपर टाउंस’ में नजर आएंगी।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, 22 वर्षीया कारा भविष्य को लेकर ज्यादा योजनाएं नहीं बनाती।
अपनी भविष्य की योजनाओं को लेकर कारा ने कहा, “मेरी योजना बस काम जारी रखने की है। मुझे वास्तव में नहीं पता कि मेरी क्या योजना है। मैं इसके बारे में सोचने की कोशिश नहीं करती।”