नई दिल्ली, 23 जून (आईएएनएस)। क्रेडिट और डेबिट कार्ड से होने वाले भुगतान पर कर छूट व्यवस्था का स्वागत करते हुए एक मोबाइल भुगतान कंपनी ने मंगलवार को कहा कि इस व्यवस्था से छोटे भुगतानों में काफी तेजी आएगी।
साइट्रस पेमेंट्स के प्रबंध निदेशक अमरीश राव ने यहां एक बयान में कहा, “प्रस्तावित कदम से छोटे मोबाइल भुगतानों को काफी बढ़ावा मिलेगा।”
सरकार ने सोमवार को पेट्रोल पंपों और गैस एजेंसियों पर और रेल टिकटों के लिए कार्ड से किए जाने वाले भुगतानों पर शुल्क समाप्त करने का प्रस्ताव रखा है।
वित्त मंत्रालय ने इससे संबंधित एक मसौदा जारी किया है। इस पर 29 जून तक राय मांगी गई है।
मसौदे में ऐसे करदाताओं को आय कर में छूट का भी प्रावधान रखा गया है, जो अपने खर्च के एक निश्चित हिस्से का भुगतान इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से करते हैं।
इसके अलावा एक लाख रुपये से अधिक का भुगतान आवश्यक तौर पर इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से किए जाने का प्रस्ताव रखा गया है।
सरकार के इस कदम का मकसद कर चोरी और नकली नोटों के प्रचलन पर लगाम कसना है।