नई दिल्ली, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कर्नाटक और तमिलनाडु के लोगों से ‘संवेदनशीलता दिखाने’ और शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि कावेरी नदी जल विवाद कानूनी दायरे के भीतर सुलझाया जा सकता है।
मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “मैं दोनों राज्यों के लोगों से संवेदनशीलता दिखाने और अपनी नागरिक जिम्मेदारियों का ध्यान रखने की अपील करता हूं।”
उन्होंने हिंसा की घटनाओं पर नाखुशी जाहिर करते हुए कहा, “मुझे इन घटनाओं से निजी तौर पर दुख पहुंचा है।”
मोदी ने उम्मीद जताई कि लोग ‘राष्ट्रीय हितों और राष्ट्र निर्माण’ को सबसे ऊपर रखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान विवाद जैसे मुद्दों को केवल बातचीत से ही सुलझाया जा सकता है।
उन्होंने कहा, “हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं है। लोकतंत्र में समाधान संयम और आपसी संवाद के माध्यम से पाया जाता है।”
मोदी ने लोगों से कहा कि वे संयम और सद्भाव को प्राथमिकता दें और हिंसा, उपद्रव तथा आगजनी से दूर रहें।