लखनऊ, 18 नवम्बर (आईएएनएस)। पेरिस में हुए आतंकवादी हमलों के बाद उत्तर प्रदेश के प्रमुख धार्मिक शहरों में आतंकी खतरे को देखते हुए अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
सुरक्षा एजेंसियों को राज्य के चार शहरों में भी आतंकवादी हमले होने की आशंका है, जिसके तहत एहतियातन आगरा, वाराणसी, मथुरा और अयोध्या में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है।
प्रदेश के गृह विभाग की ओर से मंगलवार देर शाम जारी निर्देश में ताजमहल सर्किल की सुरक्षा बढ़ाने की बात भी कही गई है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, राज्य के गृह सचिव एस.के. रघुवंशी के निर्देश पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भी अलर्ट जारी किया है, जिसमें साफ कहा गया है कि वाराणसी, मथुरा, अयोध्या के अलावा आगरा में विशेष सतर्कता बरते जाने की जरूरत है।
अलर्ट के मुताबिक, आतंकवादी और उनके स्लीपर सेल इन प्रमुख स्थानों पर घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं, इसलिए चिह्न्ति स्थानों के आसपास विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा मॉल, सिनेमा हॉल और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भी पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम करने के आदेश दिए गए हैं।