सियोल, 30 जून (आईएएनएस)। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन को गुरुवार को स्टेस अफेयर्स कमीशन के नए मुखिया के तौर पर नामत किया गया है। इस नई सरकारी निकाय को शक्तिशाली नेशनल डिफेंस कमीशन (एनडीसी) की जगह पुनस्र्थापित किया गया है।
स्पेन की समाचार एजेंसी एफे ने राज्य-संचालित कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के हवाले से बताया कि यह नियुक्ति 13वें सुप्रीम पीपुल्स एसेम्बली के चौथे सत्र के दौरान की गई। जो मई में वर्कर्स पार्टी की छठी समागम के दौरान घोषित किए गए उपायों को समर्थित करती है।
सेना का सर्वोच्च मार्गदर्शक अंग और सैन्य मामलों का प्रबंध अंग एनडीसी को अब स्टेट अफेयर्स कमीशन का नया नाम दिया गया है।
‘केसीएनए’ के मुताबिक, एनडीसी के अध्यक्ष किम जोंग को अब स्टेट अफेयर्स कमीशन का मुखिया बनाया गया है।
वहीं, इस बदलाव पर दक्षिण कोरिया का मानना है कि उत्तर कोरिया का उद्देश्य किम के नेतृत्व को बढ़ाना और नए निकाय को विस्तारित करना है, हालांकि उत्तर कोरिया ने घोषणा की है कि उसने केवल निकाय का नाम परिवर्तित किया है।