लॉस एंजेलिस, 3 फरवरी (आईएएनएस)। टेलीविजन रियलिटी स्टार किम कर्दशियां ने अपने रैपर पति केनी वेस्ट की पूर्व मॉडल-अभिनेत्री प्रेमिका एंबर रोज के साथ एक सेल्फी ली है।
केनी और एंबर के बीच पिछले दिनों इंटरनेट पर लंबी-चौड़ी तू-तू मैं-मैं हुई थी।
वेबसाइट ‘ईटीऑनलाइन डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, किम (35) ने मंगलवार को एंबर की मौजूदगी वाली एक सेल्फी ट्विटर पर पोस्ट की।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “कोई चाय लेगा?”
एंबर ने भी यही सेल्फी पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, “आधुनिक लोग।”
एंबर की जिगरी दोस्त ब्लाक चीना इस वक्त किम के भाई रॉब कर्दशियां को डेट कर रही हैं।
पिछले दिनों केनी ने ट्विटर पर एंबर और उसके पूर्व पति विज खलीफा को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। उन्होंने यहां तक कहा कि खलीफा ने एंबर को उन्हें ‘फंसाने’ के लिए छोड़ रखा है।