शंकर पांडे
शंकर पांडे
रायपुर, 16 जून (आईएएनएस/वीएनएस)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां मंगलवार को पदयात्रा के समापन के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि आम चुनाव में ‘अच्छे दिन’ का नारा दिया गया था। अब लोग ही बताएं कि किसके अच्छे दिन आए और किसके बुरे दिन आए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता के तो निश्चित ही बुरे दिन आए हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि पिछले चुनाव में केवल विकास की बात की गई, लेकिन विकास हुआ कहां?
डभरा में आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि गरीबों की जमीन छीनकर अमीरों को देना क्या विकास है। उन्होंने कहा, “हमें ऐसा विकास नहीं चाहिए और न ही हम ऐसा होने देंगे। यदि विकास करना हो तो गरीबों ए आदिवासियों को साथ लेकर विकास करना होगा। गरीबों के समग्र विकास की ओर किसी का ध्यान नहीं है। आप इंडिया शाइनिंग या कुछ भी कहें हमें ऐसा विकास नहीं चाहिए।”
राहुल गांधी ने कांग्रेस की सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, साथ ही मनरेगा का भी जिक्र किया और कहा कि विकास में सबकी भागीदारी होनी चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहनावे का उल्लेख करते हुए यह भी कहा कि वे कीमती सूट उतारकर यहां आएं और देखें कि क्या विकास हुआ है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि गरीब भले जान दे देगा, पर जमीन नहीं देगा। उन्होंने छत्तीसगढ़ में भूख से एक बच्चे की मौत का भी उल्लेख किया और कुछ और उदाहरण देते हुए कहा, “दिल्ली में मोदीजी और छग में रमन सिंह की सरकार है लेकिन विकास कहीं नहीं है।”
उन्होंने कहा कि यह सरकार केवल उद्योगपतियों का ही विकास कर रही है।
राहुल से पहले पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने छत्तीसगढ़ी में अपना भाषण दिया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा, टीएस सिंह देव, भूपेश बघेल भी मंच पर उपस्थित थे।