भोपाल, 31 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने यहां गुरुवार को पीड़ित किसानों के मर्म और हक के लिए लड़ने के उनके जज्बे को नजरअंदाज करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में एक से 10 जून तक होने वाला आंदोलन कांग्रेस का है, न कि किसानों का। किसानों की आड़ में कांग्रेस यह आंदोलन कर रही है।
किसानों ने पिछले साल भी एक से 10 जून तक आंदोलन किया था। आंदोलन के दौरान 6 जून को मंदसौर जिले में पुलिस की गोलीबारी में 6 किसानों की मौत हो गई थी। गोलीकांड की बरसी पर शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 6 जून को पहुंचेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, “राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने किसानों के हित में अनेकों फैसले लिए हैं, शून्य प्रतिशत की दर से कर्ज दिया जा रहा है, किसानों को सुविधाएं दी जा रही हैं। राज्य में किसान नहीं, बल्कि कांग्रेस आंदोलन करने वाली है।”
विभिन्न किसान संगठनों ने एक से 10 जून तक बीते वर्ष मंदसौर जिले में किसानों पर हुई गोलीबारी की घटना की बरसी पर आंदोलन का ऐलान किया है। इस दौरान गांव से सब्जी, दूध आदि की आपूर्ति बाधित रहेगी।
राजनाथ ने मोदी सरकार की चार साल की उपलब्धियों का ब्यौरा देते हुए कहा, “देश की सुरक्षा में बड़ा सुधार आया है, यही कारण है कि बीते चार वर्षो में कोई बड़ी आतंकी घटना नहीं हुई है। गुरदासपुर और पठानकोट में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले को हमारे सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया।”
उन्होंने आगे कहा, “देश की सुरक्षा में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। एक तरफ आतंकी हमले की कोई बड़ी घटना नहीं हुई तो दूसरी ओर नक्सलियों को नियंत्रित किया गया है। चार साल पहले 126 जिले नक्सलवाद प्रभावित थे, जिसमें से आज 90 नक्सलवाद प्रभावित हैं। इसमें नक्सलियों की ज्यादा सक्रियता 10 से 11 जिलों तक रह गई है।”
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में 50 से 60 जिले ही ऐसे हैं, जहां नक्सलवादियों की सामान्य घटनाएं होती रहती हैं, सरकार इस पर नियंत्रण के पूरे प्रयास कर रही है।
सिंह ने कहा कि हथियार निर्माण के मामले में देश आत्मनिर्भर होने की दिशा में बढ़ रहा है, कई हथियारों का निर्माण अब देश में ही होने लगा है, इस वजह से उन हथियारों को आयात करने की जरूरत नहीं पड़ती।
राजनाथ सिंह ने मोदी सरकार की डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना का जिक्र करते हुए कहा कि देश की बड़ी आबादी इससे लाभान्वित हो रही है और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है। हर घर तक बिजली पहुंचाने के प्रयास जारी हैं। देश की साढ़े 31 करोड़ आबादी का जन-धन योजना में खाते खुलना एक नया कीर्तिमान है।
इस संवाददाता सम्मेलन में राजनाथ सिंह के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे।