पटना, 8 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में महागठबंधन को मिली भारी बढ़त के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रचारक के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह जीत किसी पार्टी की नहीं बल्कि महागठबंधन की जीत है।
पटना में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा कोलकता जाना चाहती थी परंतु बिहार में ही ‘ओट’ लग गया। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग उड़ती चिड़िया को हल्दी लगाते हैं परंतु मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोग यह समझ नहीं पाए और अनाप-शनाप बोलते रहे।
उन्होंने अपने अंदाज में कहा, “नीतीश कुमार बिहार में मुख्यमंत्री बने रहेंगे, और हम दिल्ली पर चढ़ाई करेंगे।”
इसके पूर्व लालू और नीतीश कुमार एक-दूसरे के गले मिले और एक-दूसरे को बधाई दी। इस मौके पर लालू प्रसाद ने राज्य की जनता के प्रति आभार जताते हुए कहा कि बिहार की जनता ने भाजपा का सूपड़ा साफ कर दिया।
लालू ने पत्रकारों से कहा, “नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास और तरक्की करेंगे तथा किसान, मजदूर, पिछड़े समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जाएगा।”
उन्होंने फिर दोहराया कि भाजपा को देश की गद्दी पर रहना देश हित में नहीं है, इस कारण 10 दिनों बाद नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से एक जन आंदोलन शुरू करेंगे।
लालू ने मजाकिया लहजे में कहा कि चुनाव परिणाम यह साबित करता है कि उनका एक्जिट पोल सबसे सही था। उनके सामने सभी एक्जिट पोल फेल हो गए।