तिरुवनंतपुरम, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। केरल के कुछ हिस्सों में कृत्रिम चीनी अंडों के पाए जाने की खबरों के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्री के.के. श्यालजा ने कहा कि सच्चाई का पता लगाने के लिए इसकी जांच शुरू की जाएगी।
तिरुवनंतपुरम, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। केरल के कुछ हिस्सों में कृत्रिम चीनी अंडों के पाए जाने की खबरों के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्री के.के. श्यालजा ने कहा कि सच्चाई का पता लगाने के लिए इसकी जांच शुरू की जाएगी।
श्यालजा ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन मीडिया में आ रही खबरों के मद्देनजर जांच कराई जाएगी।
श्यालजा ने कहा, “इस तरह के उत्पाद उपलब्ध होने के संदर्भ में मैं खाद्य सुरक्षा आयुक्त से गंभीरतापूर्वक मीडिया रिपोर्टों की जांच करने के लिए कहूंगी, अगर कोई नमूना उपलब्ध करा दे तो जल्दी परीक्षण कराया जा सकता है।”
रिपोर्टों के अनुसार, केरल-तमिलनाडु की सीमा पर स्थित इदुक्की जिले में यह उपलब्ध है।
रिपोर्टों के मुताबिक, कृत्रिम अंडे सामान्य अंडो के विपरीत भूरे रंग के होते हैं। इन्हें तोड़कर रखने पर मक्खियां या कीड़े इनकी तरफ आकर्षित नहीं होते। अंडे पकाने या खुला छोड़ देने पर भी खराब नहीं होते हैं। इन दावों की पुष्टि नहीं हुई है।