नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने सोमवार को भ्रष्टाचार और अन्य गलत गतिविधियों में लिप्त भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मंत्रियों और अन्य नेताओं के इस्तीफे की कांग्रेस की मांग खारिज कर दी।
केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री एम.वेंकैया नायडू ने यहां सर्वदलीय बैठक के बाद मीडिया से कहा, “इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता। किसी ने कुछ गैरकानूनी या अनैतिक कार्य नहीं किया है।”
उन्होंने कहा, “किसी की चुनौती को स्वीकारने का प्रश्न ही नहीं उठता।” वेंकैया स्पष्ट तौर पर कांग्रेस की उन मांगों के संदर्भ में बोल रहे थे, जिनमें कहा गया था कि यदि सरकार मंगलवार से शुरू हो रहे संसद सत्र का सुचारु संचालन चाहती है तो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से इस्तीफे ले लिए जाएं।
वेंकैया ने कहा, “कोई भी व्यक्ति संसद पर शर्ते नहीं थोप सकता। संसद सर्वोपरि है। विपक्ष जो भी मुद्दे उठाना चाहता है, हम उनपर चर्चा के लिए तैयार हैं।”