मेलबर्न, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी बालकिशन इंडस्ट्रीज लिमिटेड (बीकेटी) केएफसी बिग बैश लीग (बीबीएल) के साथ करार करने वाला उपमहाद्वीप का पहला समूह बन गया है।
बीकेटी ने नए ऑफ-हाइवे टायर सप्लायर के रूप में मंगलवार को बीबीएल के साथ तीन साल के करार पर हस्ताक्षर किया।
बीकेटी और ट्रेडफायर ने बीबीएल के साथ करार करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई चैरिटी संस्थानों, विशेष रूप से संघर्षरत कृषि समुदाय को समर्थन प्रदान करने के लिए 30,000 डॉलर का चेक भी सौंपा।
इस अवसर पर आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान रिकी पोंटिंग और भारत में बीकेटी के वरिष्ठ अधिकारियों सहित संयुक्त प्रबंध निदेशक राजीव पोद्दार, बीबीएल के प्रमुख किम मैककोनी और मेलबर्न में भारत के कार्यवाहक काउंसिल जनरल हरि प्रसाद उपस्थित थे।
पोद्दार ने कहा, “क्रिकेट मेरा सबसे बड़ा जुनून रहा है और इस साझेदारी के होने से मैं वास्तव में बहुत खुश हूं। हम न केवल इस खेल की गतिशीलता और रफ्तार की सराहना करते हैं, बल्कि खेल से जुड़ी टीम भावना की भी तारीफ करते हैं। इससे हर खिलाडी जुड़ा है और इसी निष्पक्ष खेल की भावना के साथ हर खिलाड़ी मैदान में उतरते हैं। यहां बीकेटी का प्रमुख मकसद, हर किसी के प्रति सम्मान जताते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ पेश करने का प्रयास करना है।”