क्या आपको पता है कि उन्होंने एकदूसरे को उपहार में क्या दिया? और इन उपहारों का आशय क्या है?
टर्नबुल ने केकियांग को टिटैनियम मिश्र धातु से बना 3डी स्मृति चिह्न भेंट किया, जिसमें चीन का ड्रैगन और आस्ट्रेलिया के कंगारू की कलाकृतियां उकेरी गई थीं।
टर्नबुल ने कहा कि यह स्मृति चिह्न चीन और आस्ट्रेलिया के बीच मैत्री का प्रतीक है।
वहीं केकियांग ने टर्नबुल को उपहार स्वरूप सुझोऊ कसीदेकारी वाली कलाकृति भेंट की, जिसमें तेज गति से दौड़ रहे घोड़े को चित्रित किया गया है। गौरतलब है कि टर्नबुल का जन्म चीनी कैलेंडर के मुताबिक घोड़ा राशि वाले वर्ष में हुआ है।
केकियांग के इस उपहार से यह संदेश जाता है कि दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध भविष्य में लगातार सुदृढ़ होंगे।