ली ने कहा कि चीन व अमेरिका के बीच प्रगाढ़ होते संबंधों को वह बेहद महत्व देते हैं और कारापेत्यान के साथ संपर्क को और बढ़ाने को इच्छुक हैं, ताकि दोनों देशों के बीच मित्रता को और बढ़ावा मिले और दोनों देशों के लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले।
सरकारी बयान के मुताबिक, अर्मेनिया के राष्ट्रपति सेरजह सारगस्यान ने मंगलवार को कारेन कारापेत्यान को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया।
प्रधानमंत्री बनने से पहले कारेन गाजप्रोम एनर्जी होल्डिंग में अंतर्राष्ट्रीय परियोजनाओं में उपमहानिदेशक के पद पर काम कर चुके थे।