सूरत, 29 जून (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को गुजरात सरकार पर सूरत के एक विश्वविद्यालय पर उस हॉल की बुकिंग रद्द करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया, जिसमें होने जा रहे समारोह में पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल शरीक होने वाले थे।
‘आप’ ने राजनीतिक बदले की भावना का आरोप लगाते हुए ‘वीर नर्मद दक्षिणी गुजरात विश्वविद्यालय’ द्वारा हॉल की बुकिंग रद्द करने के लिए गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के कार्यालय को दोषी ठहराया।
‘आप’ ने कहा कि इस वजह से केजरीवाल को गुजरात की अपनी 10 जुलाई की यात्रा रद्द करने पर बाध्य होना पड़ा है। वह सोमनाथ भी जाने वाले थे।
गुजरात में ‘आप’ नेता और दिल्ली के विधायक गुलाब यादव और ‘आप’ की राज्य इकाई के अध्यक्ष कानू कलसारिया ने संवाददाताओं से कहा कि गांधीनगर में स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय के इशारे पर हॉल की बुकिंग रद्द की गई है।
यादव ने कहा, “यह और कुछ नहीं, बल्कि राजनीतिक बदले की भावना है। इससे यह भी स्पष्ट होता है कि उन्हें केजरीवाल का कितना डर है।”
‘आप’ ने कहा कि सूरत के कुछ अग्रणी व्यवसायियों ने केजरीवाल को 10 जुलाई को एक समारोह के लिए आमंत्रित किया था।
‘आप’ ने कहा कि ऐसी ‘ओछी राजनीतिक चालबाजियां’ केजरीवाल को अगले दो महीने के दौरान किसी समय गुजरात की यात्रा करने से नहीं रोक सकतीं।