(खुसुर-फुसुर)-केन्द्रीय मंत्री राधामोहन सिंह द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को मप्र भाजपा मुख्यालय में संबोधित करते समय हमेशा की तरह मप्र भाजपा मीडिया प्रभारी डॉ हितेश बाजपेयी कार्यक्रम में माइक ले कर हमेशा की तरह तैनात थे और अपना राग अपने ही आलाप रहे थे.एक कार्यकर्ता के द्वारा महाराष्ट्र शासन द्वारा किसानों को लेकर किये जा रहे कार्य की जब चर्चा केन्द्रीय मंत्री द्वारा की गयी तो तभी डॉ हितेशबाजपेयी मंत्री जी के जवाब देने के बीच ही अपनी कुर्सी से उठ खड़े हुए और मंत्री जी को यह समझाते हुए की क्या बोलना है समझाइश देने लेगे लेकिन तेज-तर्रार कृषि मंत्री ने वहीँ मीडिया-प्रभारी को मंच पर ही डपटते हुए बैठने की नसीहत दे डाली.
इसके बाद पूरे संबोधन के दौरान डॉ हितेश बाजपेयी मायूस बैठे रहे और मंत्री जी की बातों को अनसुना कर अपने मोबाइल से खेलने में व्यस्त रहे.संबोधन के अंत में मंत्री जी ने कुछ माहोल हल्का किया और डॉ हितेश जी की तरफ मुखातिब हुए तब उनके चेहरे पर मुस्कान आई.भाजपा मुख्यालय में यह घटना चटकारे लेकर चर्चा का विषय बनी रही.