नैरोबी, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। केन्या की सोमालिया की सीमा से लगती मंडेरा काउंटी में एक अवासीय भूखंड पर संदिग्ध अल-शबाब के आतंकवादियों द्वारा गुरुवार को किए गए हमले में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एक अधिकारी ने कहा, “छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और 13 अन्य को बचा लिया गया है। आतंकवादियों ने भूखंड में घुसने के लिए प्रवेश द्वार को ग्रेनेड से उड़ा दिया और उसके बाद वहां सो रहे लोगों पर गोलीबारी कर दी। इसके बाद वे घटनास्थल से फरार हो गए।”
अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने स्थानीय समयानुसार तड़के दो बजे गैर स्थानीय लोगों पर गोलियां दागीं।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस रिजर्व के एक समूह द्वारा हमले की जवाबी कार्रवाई करने पर हमलावरों ने बाद में एक और ग्रेनेड फेंका, जिससे आवासीय भूखंड के निकट स्थित एक इमारत ध्वस्त हो गई।
घटना के कारण क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
मंडेरा के गवर्नर अली रोबा ने कहा कि इलाके में पुलिस के अभियान तेज होने पर कुछ महीने खामोशी से बीतने के बाद यह हमला हुआ है।