नैरोबी, 16 नवंबर (आईएएनएस)। लाइबेरिया के मुख्य कोच जेम्स देबाह ने फीफा अंतर्राष्ट्रीय दोस्ताना मुकाबले में केन्या से 0-1 से मिली हार को खराब अंपायरिंग का नतीजा बताया है।
हार के बाद गुस्से में तमतमाए देबाह ने कहा कि उनकी टीम के खिलाफ गोल हुआ ही नहीं था, मेजबानों ने जो गोल दागा वह ‘आफसाइड’ था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में केन्या के लिए पॉल वर ने 53वें मिनट में लाइबेरिया पर गोल दागा और टीम को जीत दिलाई।
मुकाबले के बाद संवाददाताओं से देबाह ने कहा, “रेफरी बहुत खराब थे। गोल आफसाइड था, आफसाइड। आपने मुकाबले का रीप्ले देखा है। सबसे बड़ी समस्या रेफरी थे। आप इस तरह से अपनी टीम नहीं बना सकते। अगर केन्या को आगे बढ़ना है, तो उन्हें निष्पक्ष होना होगा।”
देबाह और उनकी टीम के खिलाड़ियों ने केन्या की ओर से किए गए गोल को स्वीकृति मिलने पर विरोध जताया था।
देबाह ने कहा कि उन्होंने ‘मुकाबले में अपनी तीसरे दर्जे की टीम उतारी थी और इससे भी केन्या जीत नहीं सकी।’
इसके विपरीत, केन्या के कोच स्टेनले ओकुम्बी ने अपनी टीम की जीत पर खुशी जताई।