कोच्चि, 8 मई (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फुटबाल फ्रेंचाइजी केरला ब्लास्टर्स ने टूर्नामेंट के अगले संस्करण के लिए इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और कोच पीटर टेलर को कोच नियुक्त किया है। क्लब ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पिछले साल खेले गए आईएसएल के पहले संस्करण में केरला ब्लास्टर्स उपविजेता रहा था जबकि खिताब एटलेटिको डी कोलकाता ने अपने नाम किया।
पीटर टीम के सहायक कोच ट्रेवर मोर्गन के साथ मिलकर कार्य करेंगे।
पीटर वर्ष-2013 में इंग्लैंड के अंडर-20 टीम के कोच रहे थे। वह दो बार इंग्लैंड की अंडर-21 टीम के भी कोच रहे। साथ ही एक मैच में उन्होंने इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम का भी मार्गदर्शन किया।
टेलर ने केरला ब्लास्टर्स से जुड़ने पर खुशी जताते हुए कहा, “आईएसएल का पहला संस्करण काफी सफल रहा था और मुझे लगता है कि भविष्य में यह और लोकप्रिय होगा। पहले संस्करण में केरला ब्लास्टर्स को जैसा समर्थन प्रशंसकों से मिला उससे मैं काफी प्रभावित और इस टीम के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। “