संदीप पौराणिक
संदीप पौराणिक
भोपाल, 2 मार्च (आईएएनएस)। केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन का सिर काटकर लाने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने का ऐलान करके चर्चाओं में आए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के पदाधिकारी डा. कुंदन चंद्रावत अपनी बात पर अडिग हैं और कहा है कि उन्होंने केरल में हिंसा का शिकार हो रहे संघ कार्यकर्ताओं के प्रति संवेदना स्वरूप एक करोड़ रुपये का इनाम देने का फैसला लिया है।
चंद्रावत ने बुधवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन में जनअधिकार समिति द्वारा केरल में हिंसक गतिविधियों के विरोध में आयोजित धरना प्रदर्शन में केरल के मुख्यमंत्री विजयन का सिर काटकर लाने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने का एलान किया था। उन्होंने अपनी संपत्ति बेचकर यह इनाम देने की बात कही थी।
च्ांद्रावत ने गुरुवार को दूरभाष पर आईएएनएस से बातचीत में कहा, “उन्होंने इनाम का ऐलान केरल में हिंसा का शिकार हो रहे लोगों के प्रति संवदेना व्यक्त करने के लिए किया है, वे हिंसा के पक्षधर नहीं हैं, मगर केरल में जो रहा है, उसके लिए जिम्मेदार वहां की गूंगी-बहरी सरकार को जगाने के लिए यह एलान किया है।”
च्ांद्रावत ने आजादी की लड़ाई में क्रांतिकारियों द्वारा अपनाए गए तरीकों का जिक्र करते हुए कहा, “भगत सिंह ने अंग्रेज सरकार के खिलाफ संसद में बम फेंके थे, आज देश के भीतर ही ऐसे लोग हैं जिनकी विचारधारा इस देश को नुकसान पहुंचा रही है, लिहाजा उन्होंने भी गूंगी-बहरी सरकार को जगाने के लिए यह कदम उठाया है।”
उनका आरोप है कि केरल में जो हो रहा है वहां की सरकार के संरक्षण में हो रहा है, निर्दोष लोगों को मारा जा रहा है।
उज्जैन महानगर के प्रचार-प्रमुख चंद्रावत से जब पूछा गया कि यह बयान संघ के पदाधिकारी के तौर पर है और संघ की ओर से कोई आपत्ति दर्ज कराई गई है तो उन्होंने कहा कि यह बयान उनका व्यक्तिगत है, इस मसले पर उनकी किसी से चर्चा नहीं हुई है।