वायनाड (केरल), 6 नवंबर (आईएएनएस)। केरल वन विभाग ने बीमार और घायल हाथियों के परिवहन के लिए एक एम्बुलेंस सेवा शुरू की है।
हाथी दस्ते से संबद्ध रेंज वन अधिकारी सुधीर नरोथ ने आईएएनएस से कहा कि एक नए ट्रक को जंगली जानवरों के परिवहन के लिए खरीदा गया है।
ट्रक में जानवरों के लिए एक 1000 लीटर क्षमता की पानी की टंकी है।
नरोथ ने कहा, “इसका मूल्य 20 लाख रुपये है और मूल रूप से यह जंगल में मानव-पशु संघर्ष को कम करने के लिए हमारी रणनीति का हिस्सा है।”
उन्होंने कहा कि कई बार जंगली हाथियों का झुंड जंगलों से बाहर आता है तो वह मनुष्य के लिए कहर बन जाता है।
नरोथ ने कहा, “इस दौरान, बंधक प्रशिक्षित हाथियों (कुंकी हाथी दस्ते) के लिए स्वीकार्य नियमों का उपयोग किया जाता है और हाथियों को वापस जंगल भेज दिया जाता है।”
नरोथ ने बताया कि एम्बुलेंस वन्य जीवों को चिकित्सा मुहैया कराने के अलावा कुकी हाथियों को उस स्थान पर ले जाया जाता है, जहां जंगली जानवर होते हैं।