तिरुवनंतपुरम, 26 मार्च (आईएएनएस)। केरल के राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस ने मौजूदा राज्यसभा सदस्य एवं अपने वरिष्ठ नेता व्यालार रवि को फिर से अपना प्रत्याशी बनाने का फैसला किया है।
रवि हालांकि इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जब पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व उनकी उम्मीदवारी की घोषणा करेगा उसके बाद ही वह मीडिया से बात करेंगे।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने अपने उम्मीदवार के नाम पर फैसला कर लिया है और उनके नाम की घोषणा भी कर दी है। माकपा ने युवा नेता के. के. राघेश को अपना प्रत्याशी बनाया है। राघेश 2009 में कन्नूर से लोकसभा चुनाव लड़े थे, लेकिन जीत हासिल करने में नाकामयाब रहे थे।
राज्य कांग्रेस के विभिन्न धड़ों के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री ओमन चांडी, राज्य इकाई के प्रमुख वी. एम. सुधीरन और गृह मंत्री आर. चेन्नईथला ने उम्मीदवार के नाम पर फैसला करने के लिए एक बैठक की और रवि के नाम पर फैसला लिया गया।
रवि 2003 से राज्यसभा के सदस्य हैं। यह उनका सदन में चौथा कार्यकाल होगा।
राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना पहले ही जारी की जा चुकी है और अगले माह इसके चुनाव होंगे।